मकान मालिक पर घर खाली कराने का आरोप

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला में किराए पर रह रहे युवक से मकान मालिक ने जबरन दबाव बनाकर घर खाली करा लिया। पीड़ित युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक को फटकार लगाई और दूसरी जगह रहने की व्यवस्था कराई। मूलरूप से बिहार निवासी अनिमेश प्रशांत मिश्रा यहां अर्थला में पत्नी और दो बच्चों के साथ एक मकान में किराए पर रहते हैं।वह इंडस्ट्रीयल एरिया की ही एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को उनके मकान मालिक ने उन्हें मेंटल बताया और कमरा खाली करने को कहा। उन्होंने बताया कि वह पत्नी और बच्चों के साथ घर से बाहर आ गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक की फटकार लगाई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पूरे परिवार को घर में रखने को कहा। लेकिन घर से बाहर निकाले जाने से आहत हुए युवक ने कहीं और किराए पर कमरा ले लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पीड़ित का सामान एक घर से दूसरे घर पर शिफ्ट कराया। एसएचओ साहिबाबाद अनिल शाही ने बताया है सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन पीड़ित ने दूसरी जगह मकान देख लिया। पुलिस ने मदद कर परिवार का सामान शिफ्ट कराया। हर जरूरतमंद की मदद की जा रही है।