अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव अनीवास निवासी एक युवक को थाने पर बुलाकर बुरी तरह से पीटने वाले दारोगा को एकतरफा कार्रवाई करना भारी पड़ गया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जांच कराने के बाद आरोपी दरोगा निलंबित कर दिया है। दारोगा पर आरोप है कि युवक का अपने गांव के ही एक दूसरे युवक के साथ झगड़ा हुआ। जिसके बाद युवक को थाने बुलाकर समझौता करने का दबाव बनाया गया। उसने नहीं माना तो उसे थर्ड डिग्री दी गई। जानकारी के अनुसार अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव अनीवास निवासी नंदू पुत्र रामअवतार सिंह का अपने गांव के ही सुधीर पुत्र मानकचंद के साथ किसी बात को लेकर कई दिन पहले झगड़ा हुआ था। नंदू ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने इस मामले की जांच दारोगा गंगा सिंह को सौंपी। आरोप है कि गंगा सिंह ने तहरीर देने वाले नंदू को ही थाने पर बुला लिया और उस पर समझौते का दबाव बनाने लगा। नंदू ने समझौता करने के लिए साफ इन्कार कर दिया। एसएसपी ने बताया कि नंदू ने उन्हें शिकायत करते हुए बताया कि गंगासिंह ने दूसरे पक्ष सुधीर कुमार से सांठ-गांठ कर ली और जबरन उस पर समझौते का भी दबाव बना रहे हैं। नंदू ने थाने के अंदर पिटाई का भी आरोप लगाया। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ शिकारपुर से कराई। उनकी जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद एसएसपी ने दारोगा गंगा सिंह को निलंबित कर दिया। वहीं, विभागीय जांच के लिए भी शिकारपुर सीओ को नियुक्त किया गया है।
एक तरफा कार्रवाई करना दारोगा को पड़ा भारी, निलंबित