बिना पीपीई किट पहने दो लोगों ने उतरवाया शव

गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला का शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे अंतिम संस्कार हो गया लेकिन अंतिम संस्कार में घोर लापरवाही बरती गई। पीपीई किट पहने चार कर्मचारी महिला का शव एंबुलेंस से नहीं उतार सके तो वहां मौजूद दो अन्य लोगों की मदद ली गई। 


लापरवाही यह रही कि इन दोनों ने पीपीई किट नहीं पहनी थी। बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे महिला की मौत हुई थी और उसे करीब 24 घंटे बाद आग नसीब हुई। यह पूरा वक्त कागजी कार्रवाई में निकल गया। 
प्रताप विहार में रहने वाले महिला (60) की बृहस्पतिवार शाम नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में मौत हो गई थी। बुजुर्ग डायबिटीज के अलावा कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। महिला मूल रूप से टुंडला की रहने वाली थी। 
वह बेटे के पास जनवरी में प्रताप विहार आई थीं। मार्च में घर जाना चाहती थीं लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वापस नहीं जा सकीं। 27 अप्रैल को सिर दर्द की परेशानी हुई तो उन्हें 28 को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।