लॉकडाउन तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस 25 मार्च से ही सख्त कार्रवाई कर रही है। बीते 24 घंटे में जनपदभर में नौ एफआईआर दर्ज कर 17 आरोपियों को नामजद किया गया है। ऐसे लोगों की संख्या जिले में 2870 पहुंच गई है। इस तरह के लोग दर्ज मुकदमों को अभी हल्के में ले रहे हैं, लेकिन जब इन सभी मुकदमों में कोर्ट में चार्जशीट जाएगी तो उनकी आंख खुलेगी। कोराना वायरस को भी यह लोग हल्के में ले रहे हैं। एसपी सिटी व कोरोना सेल के नोडल अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बृहस्पतिवार की दोपहर से शुक्रवार की दोपहर तक नौ मुकदमे दर्ज किए गए है। जिनमें 17 लोगों को नामजद किया गया है। इन सभी मुकदमों में धारा 144 के उल्लंघन की धारा 188, बीमारी फैलाने की धारा लगाई गई है। बृहस्पतिवार की शाम तक इन मुकदमों की संख्या 911 थी। जिसमें 2853 आरोपितों को नामजद किया जा चुका था। अब यह संख्या बढ़कर 920 हो गई है। जिसमें 2870 आरोपितों को नामजद किया जा चुका है। इसके अलावा आठ लाख 29 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। 398 वाहनों को सीज कर दिया गया है। 6635 वाहनों का चालान किया जा चुका है। बता दें कि यह सभी चालान ई-चालान किए जा रहे हैं। इन्हें भुगतने के लिए पुलिस लाइन या फिर घर से निकलने की जरूरत नहीं है। यह चालान यूपी पुलिस डॉट कॉम पर जाकर बुलंदशहर ट्रैफिक पुलिस में जाए और चालान भुगतने की प्रक्रिया शुरू करें।
24 घंटे में नौ एफआईआर, 17 लोग किए गए नामजद